बारिश में पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है: इस तरह का मौसम रहने से देहरादून जिले में भारी वर्षा के कारण संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है. मौसम के मिजाज को देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.

देहरादून के अलावा इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने देहरादून के अलावा टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भी भारी बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए है.मौसम विभाग की मानों तो 24 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. हालांकि 21 और 22 जुलाई को बारिश के लिहाज से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

देहरादून: उत्तराखंड में आफत की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने 21 जुलाई सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.

देहरादून में स्कूलों की छुट्टी के आदेश: देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी हुए है. आदेश ने बताया गया है कि मौसम विभाग ने 21 जुलाई को देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों में अत्यधिक वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंकाएं है.

By DTI