हरिद्वार, 22 जुलाई, हर्षिता।
📍 मां मनसा देवी की पावन नगरी से

🚩 धर्म और खेल का संगम
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हरियाणा से कांवड़ लेने आए खिलाड़ियों को मां की चुनरी ओढ़ाई और प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया।

🌼 स्थान: चरण पादुका मंदिर
🙏 सेवा शिविर में शामिल खिलाड़ी:
नीरज गोयल, राजा यादव, शिवम, कंवर, हर्ष क्रेजी, रॉकी, अंकुर, अमन पराशर

📜 श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा —

“खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले जब शिवभक्ति में डूबते हैं, तो धर्म और राष्ट्र दोनों गौरवान्वित होते हैं।”

✨ उन्होंने अपील की कि—

कांवड़ यात्रा नियमों का पालन करें

प्रशासन का सहयोग करें

और अन्य यात्रियों को भी शांति और श्रद्धा से यात्रा के लिए प्रेरित करें।

🕉️ उपस्थित रहे:
🔹 निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज

By DTI