नैनीताल,डीटी आई न्यूज़ : हाईकोर्ट ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की विधायक निधि से पुस्तकालय बनाने में गड़बड़ी को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को मामले में प्रति शपथपत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।
बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की ओर से जवाब पेश कर कहा गया है कि याचिका राजनीति से प्रेरित है और जिस मामले का निस्तारण हो चुका है, उसे बेवजह फिर लाया जा रहा है।
गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज किया गया। नगरनिगम व जिलाधिकारी की ओर से दाखिल जवाब में यह भी कहा है कि अब तक पुस्तकालय का न संचालन शुरू हुआ है न ही किसी संस्था को हस्तांतरण हुए हैं।
याचिका में कहा गया था कि हरिद्वार विधायक रहते हुए मदन कौशिक ने साल 2010 में अपनी विधायक निधि से 16 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए जारी किए। मगर आज तक पुस्तकालय नहीं बनाए गए जबकि डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान जारी दिया गया। जिन स्थानों पर पुस्तकालय होना दर्शाया गया है,वहां पर बारातघर, निजी आवास, धर्मशालाएं आदि हैं।