हरिद्वार, हर्षिता।
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को अब ठहरने की चिंता नहीं करनी होगी। तीमारदारों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज परिसरों में आधुनिक विश्राम गृह बनाए जाएंगे। बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में चिकित्सा शिक्षा विभाग और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच इस संबंध में एमओयू साइन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी ऐसी सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया, जिस पर संस्था ने सहमति दे दी।

विश्रामगृहों में रियायती दरों पर ठहरने और भोजन की सुविधा होगी। नाश्ता 20 रुपये और दोपहर व रात्रि का भोजन 35 रुपये में उपलब्ध रहेगा। कुल 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 55 से 850 रुपये तक की विभिन्न दरों पर शयनागार और कमरे उपलब्ध होंगे। एसी रूम्स भी उपलब्ध होंगे।

इस पहल के पहले चरण में देहरादून और हल्द

By DTI