हरिद्वार, 24 जुलाई —हर्षिता। राज्य में गुणवत्तापूर्ण औषधि उत्पादन को सुनिश्चित करने हेतु एफडीए के अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देशों पर लगातार निगरानी और सुधार की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न फार्मा कंपनियों एवं मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की जा रही है।

🔎 नेपुर फार्मा (सिदकुल) का पुनः निरीक्षण — पिछली कमियों को पूरी तरह दूर करने के बाद ही उत्पादन की अनुमति।
🌐 ग्रोनवेरी फार्मा का निरीक्षण डब्ल्यूएचओ मानकों के अनुरूप किया गया — निर्यात की दिशा में प्रयास जारी।
🧾 ज्वालापुर क्षेत्र में थोक विक्रेताओं का भी निरीक्षण — 3 दवाओं के सैंपल जांच हेतु एकत्र।

एफडीए की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सख्त चेतावनी:

“किसी भी निर्माण इकाई द्वारा घटिया या नकली दवाओं के उत्पादन पर प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई तय है।”

📍 हरिद्वार जिले में राज्य की सर्वाधिक फार्मा निर्माण इकाइयाँ — इसीलिए रोज़ाना निरीक्षण अभियान चल रहा है।
📈 लक्ष्य: उत्तराखंड को फार्मा गुणवत्ता में अग्रणी राज्य बनाना और कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सशक्त करना।

By DTI