हरिद्वार, 30 जुलाई 2025: हर्षिता।
कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रोडीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी के पीछे संचालित हो रहे एक चरखी चार्ट सट्टा अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचकूला टैम्पो ट्रैवल्स के पीछे झुग्गी क्षेत्र में सट्टा गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद उपनिरीक्षक चरण चौहान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की, जहाँ एक व्यक्ति को चरखी चार्ट, पेन, डायरी और ₹2100 नकद के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

नाम: रामकुमार

पिता का नाम: मोहनलाल

स्थायी पता: गंगाविहार कॉलोनी, थाना नई मंडी, मुज़फ़्फ़रनगर (उ.प्र.)

वर्तमान पता: झुग्गी, रोडीबेलवाला, हरिद्वार

उम्र: 52 वर्ष


बरामद सामग्री:

01 चरखी चार्ट

01 डायरी

01 पेन

₹2100 नकद


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 532/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

उपनिरीक्षक चरण चौहान

कांस्टेबल पवन

कांस्टेबल संदीप सिंह

By DTI