हरिद्वार,हर्षिता।भाजपा सरकार की कुशासन के खिलाफ यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल ने ज्वालापुर फाटक पर यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तथा पुतला दहन किया गयायंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम खाद्य सामग्री के बेतहाशा कीमत में बढ़ोतरी के कारण आज मध्यम व गरीब परिवारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है

जहां कोरोना महामारी के कारण आज सारा देश जूझ रहा है वही सरकार के कुशासन के कारण बेतहाशा महंगाई गरीब आदमी की कमर तोड़ रही है इस कठिन समय में ना तो पर्याप्त वैक्सीन लोगों को मिल पा रही है
जहां सरकार 2 करोड रोजगार की बात करती थी आज हर रोज लोगों का रोजगार खत्म होता जा रहा है यह भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है कुंभ घोटाला करोना की टेस्टिंग में घोटाला यह घोटाला सरकार बन चुकी है

भाजपा सरकार द्वारा तमाम टैक्स में बढ़ोतरी बिजली पानी में बढ़ोतरी यदि किसी प्रकार सरकार बेतहाशा वृद्धि करती रही तो वह दिन दूर नहीं जब मध्यम वर्गीय गरीब परिवारों का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा यदि केंद्र सरकार इन बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इस से भी बड़े आंदोलन पूरे प्रदेश में करेगा

जिला मुख्य सचिव अरुण कुमार प्रदेश अध्यक्ष इंटक कांग्रेस मंजू रानी,हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष सार्थक ठेकेदार, जिला अध्यक्ष महिला सेवा दल,सपना सिंह ,जिला उपाध्यक्ष शाहरुख शेख,सागर राठौर ,सागर हुसैन,साहिल हुसैन ,प्रशांत ,आदित्य कुमार,सुनील कुमार ,गोपी चंद ,सुनील सिंह,अंकुश कुमार, आशा, काजल, आशीष, छोटू आदि उपस्थित रहे

By DTI