रुड़की:हरिद्वार, हर्षिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़ कर शातिर चोरों की कमर तोड़ दी।

🔹 पुलिस टीम ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
🔹 आरोपियों की निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
🔹 बरामद बाइकें हरिद्वार, मुज़फ़्फरनगर और सहारनपुर से चोरी की गई थीं।


🕵️‍♂️ ऐसे दबोचे गए आरोपी

लगातार हो रही बाइक चोरियों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एक विशेष टीम गठित की।
CCTV फुटेज, डिजिटल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

📍 31 जुलाई 2025 को सोनाली पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध पकड़े गए।
कड़ी पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं का राज खोला और छिपाई गई बाइकों तक पुलिस पहुँची।


🛵 बरामद बाइकें

👉 दो मुकदमों से जुड़ी 02 मोटरसाइकिलें
👉 और छिपाकर रखी गईं 09 मोटरसाइकिलें
➡️ कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद


🚔 गिरफ्तार आरोपी

  1. दिनेश कुमार पुत्र बुद्धालाल, निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.) – गिरोह का सरगना
  2. प्रदीप कुमार पुत्र सुगना, निवासी मंगलौर (हरिद्वार)
  3. नदीम पुत्र आरिफ, निवासी गंगनहर, रुड़की

दिनेश गिरोह का मास्टरमाइंड है जो चोरी की प्लानिंग करता था। तीनों आरोपी बाइक चुराकर नंबर प्लेट बदलते और औने–पौने दामों पर बेचकर शौक पूरे करते थे।


📢 कप्तान डोबाल का सख़्त संदेश

“वाहन चोरी की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रुड़की पुलिस ने यह कार्रवाई अपराधियों को सख़्त चेतावनी है कि अब बचना नामुमकिन है।”

By DTI