चमोली हर्षिता।— विष्णुप्रयाग बैराज से 70 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद अलकनंदा नदी का जल प्रवाह 182 क्यूमैक्स तक पहुंच गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि अचानक गाद की वृद्धि के कारण 03 अगस्त 2025 को सुबह 1:54 बजे पानी छोड़ा गया, जिससे निचले क्षेत्रों में जलस्तर तेज़ी से बढ़ सकता है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि—
तटीय इलाकों में जाने से बचें
गंगा में केवल निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करें
विशेष सतर्कता बरतें
संबंधित विभागों, पुलिस, राजस्व, ग्राम पंचायत व आपदा प्रबंधन टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
नालियों व कलवटों की सफाई, खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं।
अधिकारी अपने मोबाइल स्विच ऑफ न रखें और आपदा उपकरण व आवश्यक सामग्री साथ रखें।
📍 प्रशासन का संदेश: सावधानी ही सुरक्षा है।