हरिद्वार, हर्षिता।आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व नगद 3810/₹ बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
उक्त आदेश के क्रम में दौराने चैंकिंग दिनाक-02.08.2025 को सट्टे की खाई बाडी करते आरोपियों 1-विजय कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2- शिवम पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम हेतमपुर रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को अलग अलग स्थानों से सट्टे की खाई बाडी करते हुए पकड़ा गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये।
नाम व पता आरोपी
1-विजय कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
2- शिवम पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम हेतमपुर रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।