हरिद्वार। हर्षिता । सोमवार को लगातार हो रही तेज वर्षा के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। इस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में तैनात कर्मचारी पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ कार्य करें और जलभराव व वर्षा से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर रानीपुर चौक पर नगर निगम, सिंचाई विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बारिश के बीच भी जल निकासी का कार्य जारी रखा। टीम ने नालियों की सफाई कर पानी के बहाव को सुचारू किया, ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने मौके पर रहकर स्थिति की निगरानी की और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम कर्मियों ने बताया कि लगातार वर्षा के बावजूद पंपिंग मशीन और मैनुअल सफाई के जरिए पानी निकालने का कार्य तेज़ी से किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता को जलभराव की समस्या से राहत दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया दल सक्रिय रहेंगे।
उधर रानीपुर चौराहे पर बारिश के जलभराव से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।कई दुकानों में पानी चले जाने की खबर है