हरिद्वार, 04 अगस्त 2025 हर्षिता।– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए “सशक्त बहन उत्सव” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉक और 13 जिलों को एक साथ जोड़ा गया।

हरिद्वार जिले से मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोन्डे, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक श्रीमती नलिनीत घिल्डियाल सहित कई अधिकारी और 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक पल तब आया जब मुख्यमंत्री ने विकासखंड लक्सर के बेबी स्वयं सहायता समूह की सदस्य करिश्मा से सीधा संवाद किया। करिश्मा ने बताया कि उन्होंने 15 दिन के कांवड़ मेले में स्टॉल लगाकर 7 लाख रुपये की बिक्री की और 3 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

मुख्यमंत्री ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच करिश्मा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

करिश्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी से सीधे संवाद करना गर्व का पल है। उनकी सराहना से हमारा मनोबल कई गुना बढ़ गया है।”

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग को नई उड़ान देने के उद्देश्य से किया गया। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूहों की आर्थिक स्वावलंबन योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए।

By DTI