
देहरादून, हर्षिता।उत्तराखंड धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है. आज सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया. धराली आपदा में जीवन खोने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जायेगा. जिन लोगों ने अपने मकान गंवाए हैं, उन्हें भी 5-5 लाख रुपए की त्वरित सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही आज पीएनबी ने आपदा प्रभावितों के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है. इस विनाशकारी आपदा ने कई जिंदगियां को छीन लिया है, वहीं लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं. सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी है.।
भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स के 125 जवान, घातक टीम के 10 जवान, स्पेशल फोर्स के 30 जवान और BEG रुड़की के 250 जवान मलबे व कीचड़ के बीच लोगों को खोज रहे हैं. इसके अलावा सेना के 75 जवान और 7 खोजी कुत्ते मलबे में दबे लोगों का पता लगाने में जुटे हैं. इतना ही नहीं आईटीबीपी के 113 जवान पैदल मार्गों से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं.
पीएनबी ने हर्षिल घाटी आपदा पीड़ितों की सहायता को दिए 1 करोड़ रुपए
धराली आपदा पीड़ितों के लिए सहायता राशि का ऐलान जारी है. पंजाब नेशनल बैंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान, पंजाब नेशनल बैंक ने उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में आपदा से राहत कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये का योगदान दिया. मुख्यमंत्री ने बैंक प्रबंधन का कार्यभार पीएनबी को सौंपा. उन्होंने कहा कि यह विनाशकारी आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता और राहत कार्य प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण योगदान है.