09 अगस्त 2025 को धनपुरा पथरी निवासी एक शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
गांव के अरबिन्द और दो अन्य युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास एक सुनसान मकान में ले जाकर
पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर पकड़े जाने के डर से मकान की छत से नीचे फेंक दिया।

➡ थाना पथरी पर मु0अ0सं0 471/25 धारा 137(2), 87, 70(2), 109 बीएनएस व 5(g)/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज।


🔍 तेज कार्रवाई

संवेदनशील मामले को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर
पुलिस अधीक्षक देहात की निगरानी में कई टीमों का गठन

साक्ष्य संकलन और मैनुअल पुलिसिंग के बाद
10 अगस्त 2025 को आरोपी अरबिन्द को रेलवे स्टेशन पथरी से दबोचा

📌 आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है
📌 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना


👤 गिरफ्तार आरोपी

अरबिन्द पुत्र सुशील
निवासी धनपुरा थाना पथरी | उम्र: 19 वर्ष


👮‍♂️ एक्शन टीम

  1. थानाध्यक्ष पथरी – मनोज नौटीयाल
  2. व0उ0नि0 – यशवीर नेगी (थाना पथरी)
  3. उ0नि0 – अशोक सिरसवाल (चौकी प्रभारी फेरूपुर)
  4. कॉ0 – मुकेश
  5. कॉ0 – जयपाल
  6. कॉ0 – गंभीर
  7. कॉ0 – सतेन्द्र शर्मा
  8. कॉ0 – नारायण
  9. कॉ0 – दौलत
  10. कॉ0 – वसीम (सीआईयू)

By DTI