षड्यंत्रकर्ता एजेंसी संचालक को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
प्लेसमेंट पर काम करने आयी नौकरानी ने खाने में परिवार को दिया था जहर
ऐन मौके पर बेटी के आने से गहने एवं अन्य सामान चोरी का प्लान हुआ था फेल
एजेंसी संचालक के बाद अन्य षड़यंत्रकारियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
हरिद्वार हर्षिता।दिनांक 08/08/2025 को हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर निवासी गौरव कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर आर0के0 एन्कलेव निकट आर्यनगर चौक स्थित मकान पर घरेलू काम हेतु रखी नेपाली मूल की 02 नौकरानियों अनिशा राय व पुष्षा द्वारा शिकायतकर्ता के ससुर व अन्य 03 परिजनों को चोरी के इरादे से खाने में जहरीला पदार्थ खिलाने, जिससे परिवार के लोगों के बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-398/2025 धारा 123, 62, 305(क)बीएनएस पंजीकृत किया गया।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि नेपाली मूल की उक्त दोनो नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी द्वारा इस षडयन्त्र के तहत काम के लिए भेजा था कि मौका मिलते ही वहां से योजनाबन्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिये। योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद में सुला भी दिया गया था लेकिन मकान मालिक की बेटी के घर पर आ जाने के कारण दोनों नौकरानियों को बिना चोरी किए ही वहां से फरार होना पड़ा।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिल्ली स्थित सूरज प्लेसमेंट एजेंसी से उक्त कार्यालय से षड़यंत्र के आरोपित एजेंसी संचालक हीरा लामा को दिनांक 11-8-2025 को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2) बीएनएस की बढोतरी की गयी। आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीमें अब षडयंत्र एवं वारदात में शामिल सभी किरदारों की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास कर रही है। कुछ पुलिस टीमें आरोपित नौकरानियों को जल्द खोजने के लिए दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर ड़ेरा जमाए हुए हैं।
पकड़े गए आरोपित का विवरण-
हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नवीन नेगी चौकी प्रभारी रेल
2-कांस्टेबल रवि कुमार
3-कांस्टेबल सतवीर सिंह