देहरादून, 12 अगस्त 2025 हर्षिता। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 12 अगस्त दोपहर 1:25 बजे से लेकर 13 अगस्त दोपहर 1:25 बजे तक उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बेहद खराब रहने वाला है।

अलर्ट में शामिल जिले:

बागेश्वर

चंपावत

देहरादून

हरिद्वार

नैनीताल

पौड़ी गढ़वाल

उधम सिंह नगर

संभावित प्रभावित प्रमुख स्थान:

काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, रामनगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सर और इनके आस-पास के क्षेत्र।

संभावित मौसम की स्थिति:

भारी से बहुत भारी बारिश

बिजली चमकने और गरजने के साथ तूफान

तीव्र से अत्यधिक तीव्र वर्षा

सावधानी और सुझाव:

नदी-नालों के पास न जाएँ।

ढलानों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।

यात्रा से पहले मौसम की अपडेट चेक करें।

बिजली से बचाव के लिए खुले मैदान में खड़े न हों।

मौसम विभाग ने सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

By DTI