हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 – नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग थानों की कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।


ज्वालापुर: 44 कैन बीयर के साथ युवक गिरफ्तार

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान साहिल पुत्र नवाब निवासी अहबाब नगर, ज्वालापुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से किंग फिशर स्ट्रॉन्ग बीयर के 44 कैन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 413/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम – का 838 अमित गौड़, का 474 राजेश बिष्ट।


मंगलौर: 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, जमीन में दबाकर छुपाई थी

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने नारसन क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर मोतीलाल पुत्र हरि सिंह निवासी नगला कोयल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब (42 प्लास्टिक पाउच) बरामद हुई, जिसे उसने गौशाला के पास जमीन में गड्ढा खोदकर ईंटों से ढककर छुपाया था।
पुलिस टीम – उ.नि. हेमदत्त भारद्वाज, हे.का. सुरेन्द्र, का. 939 पंकज चौधरी।


📌 हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए लगातार कार्रवाई होती रहेगी।

By DTI