देहरादून। हर्षिता ।राजकीय शिक्षक संघ के कार्य बहिष्कार व चाक डाउन आंदोलन पर शासन ने रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने शिक्षा महानिदेशक को निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि किसी भी राजकीय विद्यालय में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व उनके कहने पर कोई भी शिक्षक कार्य बहिष्कार करते पाया गया तो उसपर तत्काल कारवाई सुनिश्चित की जाए।
राजकीय शिक्षक संघ ने पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरने की मांग को लेकर 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चरणबद्ध ढंग से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पिछले तीन दिन से शिक्षक पढ़ाई छोड़ सरकार के खिलाफ स्कूलों में नारेबाजी कर रहे हैं।