रुड़की/लंढौरा। हर्षिता ।श्रीमति तारावती इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज, रुड़की में डी-फार्मा एवं बी-फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट रही सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती एवं मेगा जी, ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार।

कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अनीता भारती ने कहा कि फार्मेसी केवल एक प्रोफेशन नहीं बल्कि लाखों लोगों की जिंदगी से जुड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग डिग्री पाकर उसे मामूली पैसों में सौंप देते हैं, जिससे गलत हाथों में जाकर यह समाज के लिए खतरा बन जाती है।

उन्होंने कहा –
👉 “यदि कोई मेडिकल स्वामी गलत दवाइयां बेचता पकड़ा जाता है तो उसकी डिग्री धारक भी समान रूप से जिम्मेदार होता है।”
अनीता भारती ने जोर देते हुए कहा कि एक अच्छा फार्मेसिस्ट केवल रोजगार ही नहीं बल्कि समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी दे सकता है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि –
✔ अच्छी शिक्षा
✔ अच्छी आदतें
✔ अच्छा खानपान
✔ अच्छी संगत
यही वे सूत्र हैं, जिनसे इंसान नशे से दूर रहकर सफलता की ओर बढ़ सकता है।
उन्होंने अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए कहा कि छोटी उम्र में बच्चों का माइंड ब्लैंक होता है और वे जल्दी नशे की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में माता-पिता को हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए।
अनीता भारती ने स्पष्ट किया कि उनका नशा विरोधी अभियान पूरे हरिद्वार जिले में लगातार जारी है और आगे भी युद्धस्तर पर चलता रहेगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
डॉ. पंकज शर्मा (संस्थापक निदेशक), डॉ. शामी चड्ढा (प्रिंसिपल), डॉ. चित्र गुप्ता, सुनीता रानी, काशिफ हुसैन, दीपक सैनी, अवि सैनी, निशत अंजुम, गौरव शर्मा, चंदन सैनी, अक्षय कुमार, विजय अरोरा, प्राची गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग।