हरिद्वार से हर्षिता।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में बहरूपी बाबाओं पर चौतरफा प्रहार
🔹 “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत शहर से लेकर देहात तक विशेष अभियान
🔹 ढोंगी बाबाओं को बेनकाब करने की लगातार मुहिम
📍 आज की बड़ी कार्रवाई
02 बांग्लादेशी ढोंगी बाबा सहित 126 बहरूपिये गिरफ्तार
अभियान शुरू होने से अब तक 441 बहरूपियों पर गिरी पुलिस की गाज
⚡ मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा संदेश
👉 धर्म के नाम पर ठगी करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
💬 एसएसपी का सख्त रुख –
“नकली बाबा समाज में भ्रम फैलाने वाले अपराधी हैं, इन्हें उजागर करना हमारी जिम्मेदारी है।”