हरिद्वार हर्षिता।निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित भव्य गणेश उत्सव में आज पीतल से निर्मित दिव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना व पूजन विधायक मदन कौशिक और महापौर श्रीमती किरण जैसल ने किया।
🔸 इस प्रतिमा की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह पीतल से निर्मित है।
🔸 प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा, बल्कि गणेश उत्सव उपरांत इसे गंगा स्नान कराकर गरीब दासी आश्रम में भक्तों के दर्शनार्थ स्थायी रूप से स्थापित किया जाएगा।
🌺 भक्तों के लिए यह अद्वितीय अवसर भक्ति और संस्कृति का संगम लेकर आया है। 🙏