हर्षिता की रिपोर्ट।भारतीय सेना को अब हाई-टेक और दमदार ऑल टेरेन व्हीकल N1200 ATOR मिल गया है। यह वाहन पहाड़, जंगल, रेगिस्तान, दलदली रास्तों और बर्फ जैसे कठिन इलाकों में तो सक्षम है ही, वहीं हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ के दौरान भी इसने अपनी उपयोगिता साबित की है।
🚙 वाहन की प्रमुख खूबियां
ऑल टेरेन क्षमता: हर तरह की जमीन पर आसानी से चलने की क्षमता।
पानी में मजबूती: पंजाब की बाढ़ में राहत और बचाव कार्यों के दौरान यह वाहन जवानों के लिए बेहद कारगर साबित हुआ।
राहत व बचाव कार्य: फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत सामग्री पहुँचाने में सफल।
सुरक्षा व ताकत: बुलेट रेजिस्टेंट बॉडी और 1200 CC इंजन, ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी भरोसेमंद।
🎯 उपयोग
सीमा क्षेत्रों की गश्त और ऑपरेशन
पर्वतीय व दुर्गम इलाकों में सेना की सप्लाई
बाढ़, भूकंप और प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य
स्पेशल ऑपरेशन और क्विक रिस्पॉन्स मिशन
🔊 अधिकारियों की राय
सेना अधिकारियों ने कहा कि “N1200 ATOR पंजाब की बाढ़ में राहत कार्यों के दौरान बेहद उपयोगी साबित हुआ है। आने वाले समय में इस वाहन का इस्तेमाल सीमा सुरक्षा और आपदा प्रबंधन दोनों के लिए किया जाएगा।”