हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा बैराज पर 29 अगस्त 2025 शाम 5 बजे गंगा नदी का जलस्तर 294.00 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बराबर है।
विवरण:
चेतावनी स्तर: 293.00 मीटर
खतरे का स्तर: 294.00 मीटर
नदी में पानी की आवक (Inflow): 2,12,688 क्यूसेक
नदी से निकासी (Outflow): 2,05,992 क्यूसेक
डाइवर्जन:
पश्चिमी उत्तर गंगा नहर (P.U.G.C) – 6545 क्यूसेक
पूर्वी गंगा नहर (E.G.C) – 0 क्यूसेक
डी.सी.एन.डी – 151 क्यूसेक
जलस्तर खतरे के निशान तक पहुँचने पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है।
मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को नदी तट पर न जाने एवं सतर्क रहने के लिए लगातार किया जा रहा सूचित।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा लोगो को सावधान एवं सतर्क रहने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नदी किनारे रहा रहे लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है साथ ही मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए नदी तट पर न जाने की अपील करते हुए लोगों को सूचित किया जा रहा है।