हरिद्वार, 31 अगस्त 2025। हर्षिता।
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा रविवार शाम 6 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 1 सितम्बर (सोमवार) को जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक व आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है। विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
भारी वर्षा की चेतावनी और नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद हरिद्वार अंतर्गत सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 1 सितम्बर को बन्द रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी तहसीलदारों और सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई विद्यालय या विभाग इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।