लक्सर, हर्षिता।क्षेत्र में पुलिस की निरन्तर सक्रियता/निगरानी से मिल रही है कामयाबी
सप्लाई में केमिस्ट की भूमिका की भी हो रही है जांच
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने एवं अवैध मादक पदार्थो के तस्करों पर लगाम लगाने के जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने दिनांक .04.09.2025 को चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा।
पुलिस टीम ने तस्कर के कब्जे से 96 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी सुल्तानपुर के एक केमिस्ट से सांठ-गांठ कर अवैध नशीले कैप्सूलो की तस्करी कर रहा था। तस्कर के विरुद्व थाना कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर केमिस्ट की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 868/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
पकड़ा गया आरोपित-
बाबर पुत्र नवाब निवासी खारा कुंआ सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी-
नशीले कैप्सूल- 96
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह नेगी
2-कानि0 अरविन्द चौहान
3-कानि0 मदन वर्मा