रुड़की/भगवानपुर,हर्षिता। दिनांक 10 सितंबर 2025 को संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) ने कार्रवाई करते हुए भटनागर कॉलेज, सिकरोदा, भगवानपुर में हो रहे अनाधिकृत निर्माण को सील कर दिया।

यह कार्रवाई विपक्षी श्री अभिषेक भटनागर, प्रबंधक भटनागर कॉलेज द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर की गई। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और नियम विरुद्ध निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किए गए निर्माण कार्यों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

By DTI