रुड़की (हरिद्वार): हर्षिता। हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रुड़की पुलिस ने उन शातिर बदमाशों को दबोच लिया, जो भविष्य बताने और समस्याएँ दूर करने का झांसा देकर लोगों को सम्मोहित कर उनका कीमती सामान व नकदी हड़पते थे।

👉 घटना:
09 सितंबर 2025 को नगर निगम पुल रुड़की के पास एक महिला के साथ ठगी की वारदात हुई थी। आरोपियों ने उसे परिवारिक समस्या का समाधान करने का बहाना देकर सोने के कुण्डल, दो मोबाइल फोन और ₹1200 एक पोटली में रखवाए और मौका पाकर फरार हो गए।

👉 पुलिस की कार्रवाई:
मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। गहन जांच और पतारसी के बाद 12 सितंबर को पुलिस टीम ने सोनाली पार्क के पास से दो संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से वादिया के दो मोबाइल फोन, सोने के कुंडल बेचकर कमाई ₹28,070 नगद बरामद हुए।

👉 गिरफ्तार आरोपी:

  1. शादाब (35 वर्ष) पुत्र अब्दुल हक, निवासी चारमीनार के पीछे, थाना कलियर, हरिद्वार
  2. साजिद (32 वर्ष) पुत्र ताहीर, मूल निवासी हरेटी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, वर्तमान निवासी नई बस्ती, थाना कलियर, हरिद्वार

👉 बरामदगी:

वादिया के दो मोबाइल फोन

सोने के कुण्डल बेचकर प्राप्त ₹28,070 नगद

👉 पुलिस टीम:
व0उ0नि0 लोकपाल परमार, अ0उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार, हेकानि0 युनुस बेग, हेकानि0 प्रवीण, का0 अमित रावत, का0 प्रदीप डंगवाल

By DTI