हरिद्वार: हर्षिता । शनिवार को रोडवेज बस अड्डा अचानक गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। हरियाणा पुलिस का पीछा कर रहे एक वांछित बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पिस्तौल से फायरिंग कर दी।
👉 दारोगा घायल, भगदड़ मची
बदमाश की चलाई गोली हरियाणा पुलिस के दारोगा सुरेंद्र प्रकाश को लगी। गोली उनकी कोहनी में लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गए। अचानक हुई फायरिंग से बस अड्डे पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
👉 अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर
घायल दारोगा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
👉 वांछित बदमाश की तलाश तेज
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बदमाश हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा है। जींद पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी और शनिवार को सूचना मिली थी कि वह हरिद्वार पहुंचा है।
👉 कांबिंग और नाकेबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस अड्डे और आसपास के क्षेत्रों में सघन कांबिंग अभियान चलाया। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।