हरिद्वार, 13 सितंबर 2025, हर्षिता।
उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के संकल्प के तहत चलाए जा रहे ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 और “नशा मुक्त शहर – नशा मुक्त गांव, जिंदगी को हां – नशे को ना” अभियान को धार देने के लिए ग्राम हजारा ग्रांट में पुलिस चौपाल आयोजित की गई।
👉 चौपाल में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि –
नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नशा बेचने वालों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
गांव में नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
🛑 ग्रामीणों ने दिया सहयोग का आश्वासन
चौपाल में ग्रामीणों ने नशा उन्मूलन की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का वादा भी किया।
📌 अतिरिक्त जानकारी भी दी गई
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी ग्रामीणों के साथ साझा की गईं।
👉 चौपाल का समापन ग्रामीणों को “जिंदगी को हां – नशे को ना” की शपथ दिलाकर किया गया। इस दौरान नशा मुक्त वाहिनी की पूरी टीम भी मौजूद रही।