हरिद्वार, 22 सितम्बर। हर्षिता। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद में सोमवार को भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में 184 लाभार्थियों ने जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ उठाया। मंत्री डॉ. रावत ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे उत्तराखण्ड में करीब 4500 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें सभी सुविधाएँ पूरी तरह मुफ्त दी जा रही हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएँ। साथ ही मंत्री ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही प्रेस प्रतिनिधियों, नगर निगम कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक लव शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. अशोक कुमार तोमर, डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. अनिल वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरती बहल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादराबाद के चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारी रोशनाबाद डॉ. कोमल, डॉ. बिपिन पोखरियाल सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
शिविर में आए छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की इस पहल की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर जनता को मिला “स्वास्थ्य उपहार” बताया