हरिद्वार, 25 सितम्बर 2025। हर्षिता। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार की अध्यक्षता में आज मां मनसा देवी मंदिर समिति एवं पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर परिसर एवं मार्ग से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने, शौचालय एवं पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, दान-पत्रक एवं सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए।
नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मंदिर मार्ग का नियमित निरीक्षण हो और कहीं भी अतिक्रमण अथवा अवरोध की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। साथ ही मां मनसा देवी की पहाड़ियों पर जमा कूड़े को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए।
मंदिर प्रबंधन को कहा गया कि परिसर में शिकायत पेटी लगाई जाए और उसमें दर्ज शिकायतों व सुझावों को पंजिका में दर्ज किया जाए। सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने एवं उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
सुविधाओं में सुधार के लिए मंदिर परिसर में डस्टबिन, शौचालय, सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र व वाटर टैंक लगाने और विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर विद्युत ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर के पुजारियों व कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन तथा दान की राशि/सामग्री को पंजिका में दर्ज किया जाए। साथ ही मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हर माह आय-व्यय का विवरण मुख्य कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना समाप्त हो।