हर्षिता। नगर तिराहे को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुँची तो लोगों का विरोध भी देखने को मिला। इसके बावजूद टीम ने अतिक्रमणकारियों पर सख्ती दिखाते हुए जेसीबी से दर्जनभर से ज्यादा कब्जे हटाए और चेतावनी जारी की।

नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुँची थी, जिसके साथ ऋषिकेश कोतवाली से पुलिस बल भी मौजूद रहा। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वालों पर सीधा एक्शन लिया गया। कार्रवाई के दौरान गुस्साई महिलाओं ने विरोध जताते हुए नगर निगम और पुलिस कर्मियों पर गरम दाल से भरा पतीला उड़ेल दिया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।

हंगामे और कहासुनी के बीच भी कार्रवाई नहीं रुकी। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट और नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल ने बताया कि शिवाजी नगर तिराहे को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जीरो जोन घोषित किया गया है। इसके बावजूद यहां ठेली, रेहड़ी और अवैध पार्किंग से लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा था। इस कारण मार्ग संकरा हो गया था और सड़क हादसों की आशंका बनी हुई थी। एंबुलेंस और मरीजों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुरू हुई यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।

By DTI