देशभर में प्रतिबंध, मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी – 20 मासूमों की मौत से मचा हड़कंप

भोपाल/चेन्नई। दिव्या टाइम्स इंडिया।
देश को झकझोर देने वाले जहरीली कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने ऐसा सिरप बनाया जिसमें 46.2% डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया — यह वही जहरीला रसायन है जो किडनी फेलियर और मौत का कारण बनता है।

इस सिरप से अब तक 20 मासूम बच्चों की जान जा चुकी है, जिसके बाद पूरे देश में दहशत फैल गई है।


🧪 क्या निकला जांच में?

जब्त किए गए सिरप के सैंपल में घातक स्तर का DEG मिला।

SIT गठित कर मामले की गहराई से जांच शुरू।

कंपनी के उत्पादन लाइसेंस निलंबित किए गए।


🚓 देशभर में छापेमारी

औषधि विभाग की टीमें पूरे देश में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर रही हैं।
संदिग्ध बैचों के सैंपल जब्त किए जा रहे हैं और बिक्री पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


⚖️ सरकार की सख्ती

दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश।

प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भेजा अलर्ट नोटिस।


💬 सूत्रों के मुताबिक

फार्मा कंपनी ने मानक परीक्षण प्रक्रिया का पालन नहीं किया था। रासायनिक मिश्रण में लापरवाही बरती गई, जिससे यह सिरप जहरीला साबित हुआ।


🟥 यह घटना देश की दवा सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

By DTI