हरिद्वार, 11 अक्टूबर। हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों, सड़कों के किनारे और होटल-ढाबों में बैठकर शराब पीने व हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सिडकुल थाना क्षेत्र और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 63 व्यक्तियों को पकड़कर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की।

सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 35 युवकों को गिरफ्तार कर ₹8750 संयोजन शुल्क वसूल किया। वहीं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 28 व्यक्तियों को पकड़कर ₹7000 का संयोजन शुल्क वसूल किया। पुलिस ने इस दौरान 10 वाहनों को भी सीज किया।
हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, सड़कों या ढाबों पर शराब पीते या पिलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
— हरिद्वार पुलिस