हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर आज मायापुर स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में जनसुनवाई आयोजित की गई। सुनवाई की अध्यक्षता हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की अध्यक्ष श्रीमती सोनिका द्वारा की गई।

इस दौरान गठित समिति में प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तराखंड (सदस्य/समिति सचिव), पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार तथा सिंचाई खंड हरिद्वार के अधिकारी मौजूद रहे।

सुनवाई स्थल पर बड़ी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित रहे। सभी को अपनी आपत्तियां और सुझाव समिति के समक्ष रखने का अवसर दिया गया। समिति ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्यवाही के लिए संज्ञान लिया।

🔹 महायोजना 2041 हरिद्वार के विकास की दिशा तय करेगी
🔹 जनता की भागीदारी से बनेगी हरिद्वार की नई विकास रूपरेखा

By DTI