देहरादून, हर्षिता।: दीपावली के त्योहार से पहले उत्तराखंड सरकार ने चयनित सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति का तोहफा दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में राजस्व परिषद में चयनित सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
सहायक समीक्षा अधिकारियों को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र: इस दौरान सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही कहा कि दीपावली से पहले ये नियुक्ति पत्र प्राप्त होना नवनियुक्त कार्मिकों और उनके परिवारजनों के लिए काफी खुशी का मौका है. सीएम ने उनके परिवारजनों को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.