हरिद्वार, हर्षिता। त्योहारों के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना बहादराबाद क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस टीम ने एक लाल रंग की स्कूटी (UK07DE6287) पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चैक किया, तो उसके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्त की पहचान प्रकाश पुत्र केदारनाथ, निवासी ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ (उ०प्र०) – के रूप में हुई है।

व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।

पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पकड़ा गया व्यक्ति
प्रकाश पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ (उ०प्र०)

बरामदगी

  1. 12 बोर का तमंचा
  2. लाल रंग की स्कूटी (UK07DE6287)

By DTI