
हरिद्वार,हर्षिता।भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड के चेयरमैन एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) नरेश चौधरी ने प्रदेश का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर दिया है।
नई दिल्ली स्थित रेडक्रास भवन में सम्पन्न चुनाव में, डॉ. चौधरी महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली देश की सर्वोच्च “राष्ट्रीय प्रबंधन समिति” के 12 प्रतिष्ठित सदस्यों में शामिल हुए हैं। यह उपलब्धि उत्तराखण्ड के लिए गर्व और सम्मान का विषय है।

देशभर के 28 राज्यों से चयनित प्रतिनिधियों के बीच हुए चुनाव में, डॉ. चौधरी ने नॉर्थ रीजन से विजयी होकर प्रदेश का परचम लहराया। उनके साथ हिमाचल, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और गोवा के प्रतिनिधि भी समिति में निर्वाचित हुए।
चुनाव उपरांत भारतीय रेडक्रास समिति के सेक्रेटरी जनरल आर.के. जैन (सेवानिवृत्त IAS), संयुक्त सचिव डॉ. बन्सरी सिंह एवं डॉ. कोस्तुभ दिनकर कुकदे ने सभी विजयी सदस्यों का स्वागत करते हुए विशेष बधाई दी।
डॉ. नरेश चौधरी की इस सफलता पर उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेष बगोली, राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन, कुलपति डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, तथा प्रदेशभर के जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
तीन दशकों से समाजसेवा को समर्पित डॉ. चौधरी उत्तराखण्ड रेडक्रास के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने राज्य गठन के बाद प्रथम कोषाध्यक्ष, तीन बार वाइस चेयरमैन, और वर्तमान में चेयरमैन के रूप में सेवा दी है।
महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यपालों द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके डॉ. चौधरी की पहचान एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पूरे देश में स्थापित है।
✨ यह गौरव न केवल डॉ. नरेश चौधरी का, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड का है — जिसने सेवा, समर्पण और नेतृत्व का नया अध्याय लिखा है। ✨
