लोगों को दी गई डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और आधार अपडेट सेवाओं की जानकारी

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। डाक विभाग की ओर से कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एक विशेष जन-जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. परवीन सरस्वत, निदेशक डाक सेवा (पंजाब वेस्ट रिजन) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने विस्तारपूर्वक संबोधन में डॉ. परवीन सरस्वत ने कहा कि आज डाक विभाग केवल पत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम नागरिकों तक सरकारी योजनाएं, बीमा, डिजिटल भुगतान और आधार सेवाएं पहुंचाने वाला विश्वसनीय संस्थान बन चुका है। उन्होंने कहा कि डाकघर आज देश के हर कोने में आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम हैं।

उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को जनता की सेवा भावना से कार्य करने और सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एएसपी बटाला श्री दलबीर सिंह, सीनियर सुपरिंटेंडेंट पोस्ट गुरदासपुर श्री चरणजीत सिंह, डेरा बाबा नानक की सब पोस्ट मास्टर श्रीमती जतिंदर कौर रंधावा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कैंप में एएसपी बटाला श्री कमलजीत सिंह ने विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं — इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), सुकन्या समृद्धि खाता, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, रीकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI), रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) और आधार कार्ड अपडेट/सुधार सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर नगर परिषद डेरा बाबा नानक के अध्यक्ष पति राजेश कुमार गुप्ता, एसएचओ अशोक शर्मा, एमजीआर कौशल के उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह बेदी, पूर्व सैनिक संगठन के प्रमुख अगुआ, तथा डेरा बाबा नानक एवं बटाला डाकघर के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने डाक विभाग द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। मौके पर आधार अपडेट, नए खाते खोलने और बीमा पंजीकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

By DTI