रुड़की, 3 नवम्बर। हर्षिता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार नगर निगम रुड़की द्वारा आज सुबह 8 बजे से योग शिविर एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से पधारे योग गुरु स्वामी अभिषेक देव अपने शिष्यों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने रुड़की के नागरिकों को योग का महत्व समझाते हुए विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया तथा बताया कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।
स्वामी अभिषेक देव ने कहा —

“योग को केवल एक दिवस का कार्यक्रम न बनाकर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना ही सच्चा स्वास्थ्य निवेश है।”
योग शिविर के साथ ही नगर निगम कार्यालय में विशाल सफाई अभियान भी चलाया गया।
इस दौरान कार्यालय परिसर की सफाई, शहीद स्मारकों की धुलाई, तथा खुले में फैले कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया गया। निगम टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे खुले में गंदगी न फैलाएं और कूड़ा केवल निगम की निर्धारित गाड़ी को ही दें ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।
कार्यक्रम में महापौर अनीता अग्रवाल, मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर व शिवानी सालार सहित कर निरीक्षक एस.पी. गुप्ता, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही, कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार तथा पतंजलि जिला प्रभारी गीता कार्की, भारत स्वाभिमान अध्यक्ष सुरेश त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
योग शिक्षिकाएं रीना अग्रवाल, ममतेश सैनी, आशा प्रजापति, सुनीता प्रजापति, सुरजी सैनी, कमला, पुष्पा, ज्योति, एवं ब्रांड एंबेसडर सावित्री मंगला ने योगाभ्यास सत्र का संचालन किया।
इसके अलावा मुख्य एस.आई. सुनीत कुमार, मनसा नेगी, मृदुल कुमार, सचिन कुमार, पर्यावरण प्रवेक्षक, रेरिंतन कंसल्टिंग टीम एवं पर्यावरण मित्रों की सक्रिय भागीदारी रही।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की —
“हमारा पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी — स्वच्छ रुड़की, सुंदर रुड़की।”
