विदेश से आई धमकी भरी कॉल पर एसएसपी हरिद्वार का कड़ा एक्शन

रंगदारी प्रकरण में 01 आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

आरोपी ने आर्मेनिया में बैठे अपने साथी को कराए थे वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध

पिरान कलियर/हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 30.10.2025 को वादी रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार को मोबाइल नंबर +971542* से धमकी भरी कॉल आने व 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 284/25 धारा 308(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की सत्यता व घटना के सफल अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसपर पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया।

अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आर्मेनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिसपर अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय हुड्डा अभी फरार है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी ने मोटी कमाई करने के चलकर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर वादी को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी माँगी थी।

नाम पता अभियुक्त
1- आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष

वांछित अभियुक्त-
1- अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा

बरामदगी-
1-अभियुक्त का घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार
व0उ0नि0 बबलू चौहान
उ0नि0 पुष्कर सिहं चौहान
हे0का0 सोनू कुमार

CIU टीम-
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
हे0का0 चमन सिंह
हे0का0 मनमोहन भण्डारी
का0 महिपाल सिंह
का0 राहुल नेगी

By DTI