📍हरिद्वार, 10 नवम्बर 2025 —हर्षिता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, और UCC पंजीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
⚖️ UCC पंजीकरण में सुस्ती पर नाराज़गी – रुक सकता है वेतन

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नगर निकायों में UCC पंजीकरण की रफ्तार बेहद धीमी है। उन्होंने चेतावनी दी —
“नवंबर माह में पंजीकरण में तेजी नहीं आई तो संबंधित अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा।”
साथ ही निर्देश दिया गया कि जिन वार्डों में 100% पंजीकरण पूरा हो गया है, वहाँ के सभासदों और पार्षदों को सम्मानित किया जाए।
☎️ सीएम हेल्पलाइन पर जनता की संतुष्टि सबसे जरूरी
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से सीधे बात की जाए।
“निस्तारण केवल कागजों पर नहीं, समाधान और संतुष्टि के आधार पर होना चाहिए।”
उन्होंने मामलों को अनावश्यक लंबित न रखने और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
🏫 जिला योजना कार्यों की गुणवत्ता पर जोर
जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों का ध्यान रखा जाए।
उन्होंने स्कूल भवनों और शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिए।
⚽ 100 ग्राम पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान – बच्चों को मोबाइल से दूरी
डीएम ने कहा कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए ग्राम पंचायतों में छोटे-छोटे खेल मैदान विकसित किए जाएं।
खनन प्रभावित 100 ग्राम पंचायतों को खेल मैदान निर्माण के लिए प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
⚡ विद्युत चोरी पर सख्ती – न हो सरकार को राजस्व हानि
डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बिजली चोरी करने वालों पर निरंतर छापेमारी की जाए।
“विद्युत चोरी से न केवल सरकार को हानि होती है, बल्कि लो-वोल्टेज जैसी समस्याएँ भी उत्पन्न होती हैं।”
👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र, एडीएम फिंचाराम चौहान, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एसडीएम जितेंद्र कुमार, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, और जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
