Divya times india धर्मेंद्र के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इस खबर से इंडस्ट्री में टेंशन का माहौल बन गया है. बीती रात धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल में सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार भी मिलने पहुंचे हैं.

वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद अब घर में कैप्टेंसी को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घरवालों को 2 टीम्स में बांट दिया गया है. वहीं आज मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके डायरेक्शन में बनी सबसे बड़ी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ है. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था, वहीं इसके लीड रोल में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर ही नजर आए थे. आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म कहा जाता है. 

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अब इस बीच हीमैन की पत्नी और बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर कर इन बातों पर गुस्सा जाहिर किया है

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अब इस बीच हीमैन की पत्नी और बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर कर इन बातों पर गुस्सा जाहिर किया है. हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर कर बताया कि जो हो रहा है वो गलत हो रहा है. झूठी खबर फैलाना बंद करें. वो ठीक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का ये रिएक्शन अब काफी वायरल हो रहा है. हेमा मालिनी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं हेमा मालिनी ने पोस्ट में और क्या कुछ कहा?

क्या बोलीं हेमा मालिनी?

हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जो हो रहा है वो माफी के लायक ही नहीं है. जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? ये बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना हरकत है. कृप्या परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.’

By DTI