
हरिद्वार,देहरादून/ रुद्रपुर/मसूरी: हर्षिता।बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बंपर जीत हुई है. बिहार में एनडीए-बीजेपी की प्रचंड जीत को देखते हुए उत्तराखंड में जश्न का माहौल है. देहरादून उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर जमकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. इस ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा एनडीए का दो-तिहाई बहुमत पाना एक ऐतिहासिक क्षण है.


2027 में मिलेगा जनता का आशीर्वाद: सीएम धामी ने कहा बिहार की जनता ने फिर साबित कर दिया कि वह विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है. यह अद्भुत जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाता है. सीेएम धामी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं बिहार की जनता ने बीजेपी के समर्थन में इतिहास रच दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम आने वाले राजनीतिक माहौल के लिए सकारात्मक संदेश देता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भाजपा के उन सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी जिन्होंने बिहार चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सीएम धामी ने कहा 2027 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह से जनता का आशीर्वाद भाजपा के पक्ष में होगा.
इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि बिहार में भाजपा की जीत ने यह तय कर दिया है कि जनता विकास के मुद्दों पर समर्थन करती है।
यह जीत नरेंद्र मोदी एवं भाजपा संगठन की जीत है। जिन्होंने रात दिन लगकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। बिहार राज्य में सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि बिहार के अंदर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की जितने ने साबित कर दिया है कि बिहार के अंदर एनडीए के द्वारा विकास किया है और केंद्र की सरकार के द्वारा बिहार से जंगल राज को समाप्त कर सुशासन की स्थापना की गई है।
रुद्रपुर में भी बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं संग जमकर आतिशबाजी की. इतना ही नहीं विधायक अरोड़ा ढोल नगाड़े पर जमकर नाचे. साथ ही मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया.
