744 नशीले कैप्सूल बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त

पुलिस से बचने के लिए कॉलेज ड्रेस की आड़ में कर रहे थे नशीले कैप्सूल की तस्करी

दोनों आरोपियों से पूछताछ में प्रकाश में आए ड्रग पैडलर की तलाश जारी

मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करी करने वाले के विरुद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में थाना पथरी द्वारा में सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 14.11.2025 को बाइक से नशा तस्करी करते हुए 02 नशा तस्करों शहजाद व अनस को 744 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ फेरुपुर चौक क्षेत्र से दबोचा गया।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

दोनों आरोपों HEC कॉलेज में नर्सिंग 2nd Year के छात्र हैं जो सस्ते दामों में नशीले कैप्सूल खरीदकर महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0- 616/25 धारा- 8/21(बी)/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी को0 लक्सर हरिद्वार.
2- अनस पुत्र मुनीफ अहमद नि0 जसोदरपुर को0 लक्सर हरिद्वार.

विवरण बरामदगी-
१- 744 अवैध नशीले DICYLOMINE TRAMADOL कैप्सूल
२- तस्करी में प्रयुक्त बाइक

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विपिन कुमार
2-कानि0 जयपाल सिंह
3- कानि0 बालाकरम

By DTI