हरिद्वार, 18 नवंबर 2025।हर्षिता। ।नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में ऋषिकुल महाविद्यालय ऑडिटोरियम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।


“नशा वह दीमक है जो शरीर और परिवार दोनों को खत्म कर देता है”— विधायक मदन कौशिक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नशे की पकड़ से दूर रखने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी, जिसके आज 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
उन्होंने कहा—

“नशा एक ऐसी दीमक है, जो शरीर को अंदर ही अंदर खाती है और परिवार को बर्बादी की ओर ले जाती है। हम सबको संकल्प लेना होगा कि न खुद नशा करें, न किसी को करने दें।”

उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं को जनपद का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए नशामुक्ति अभियान को गांव-गांव तक पहुँचाने का आह्वान किया।


“युवाओं को आत्मनिर्भर बनना है तो नशे से दूर रहना होगा”— मेयर किरण जैसल

मेयर किरण जैसल ने कहा कि नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर बना देता है।
उन्होंने कहा—

“युवाओं का नशे की तरफ बढ़ना सिर्फ उनका नुकसान नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसके दुष्परिणामों को समझकर हमें दूसरों को भी जागरूक करना होगा।”


“सुखा नशा युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा”— मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा—

“सुखा नशा एक खतरनाक दलदल है, जिसमें फंसने के बाद बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है।”

सीडीओ ने छात्रों से जनपद, प्रदेश और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की।


विधिक जागरूकता और सांस्कृतिक प्रस्तुति

कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम और कानूनी जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया।


आभार प्रदर्शन

जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और छात्रों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन नरेश चौधरी ने किया।

By DTI