हरिद्वार | 06 दिसंबर 2025, हर्षिता। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन मॉडल जनपद बनाने के संकल्प को मजबूत करते हुए आज जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान बड़े स्तर पर संचालित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मेलाधिकारी सोनिका तथा मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में धार्मिक आस्थाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।

⭐ अखाड़े, मठ और धार्मिक संस्थाएँ बनीं अभियान का अभिन्न हिस्सा

स्वच्छता के इस बड़े प्रयास में आज

श्री निरंजनी अखाड़ा

जूना अखाड़ा

बड़ा उदासीन अखाड़ा

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा

नया उदासीन अखाड़ा

श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा

स्वामी नारायण आश्रम

अवधूत मंडल आश्रम

हरिहर आश्रम

पतंजलि योगपीठ

शांतिकुंज

श्री गंगा सभा

भारत स्काउट एंड गाइड
ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए गंगा घाटों, मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया।

⭐ 18–19 दिनों से लगातार चल रहा स्वच्छता महाअभियान

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में बीते 18–19 दिनों से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा —
“हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। प्रवेश द्वारों और प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण भी तेजी से किया जा रहा है।”

उन्होंने व्यापारियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि कूड़ा केवल कूड़ा वाहनों या निर्धारित कलेक्शन सेंटरों में ही डालें।

⭐ साधु–संतों और आमजन की दिलचस्प भागीदारी

मेलाधिकारी सोनिका और नगर आयुक्त के मार्गदर्शन में मेला कार्यालय, नगर निगम के पर्यावरण मित्रों, साधु समाज और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि विभिन्न अखाड़ों और आश्रमों की टीमों ने विशेष रूप से गंगा घाटों एवं धार्मिक स्थलों पर सफाई की।

⭐ लक्ष्य—स्वच्छ, सुंदर, क्लीन और मॉडल जनपद हरिद्वार

प्रशासन का उद्देश्य है कि धर्मनगरी में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को एक साफ-सुथरा, सुगठित और सुंदर वातावरण मिले।

By DTI