हरिद्वार, हर्षिता।ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक आयोजित सहकारिता मेला आज उत्साहपूर्ण माहौल में आगे बढ़ा।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरिद्वार श्री प्रदीप चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, पूर्व प्रशासक सहकारी बैंक प्रहलाद सिंह, बलवंत सिंह चौहान एवं सुभाष चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

✨ प्रमुख संबोधन
राज्य मंत्री श्री जमदग्नि ने अपने संबोधन में कृषकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हित में संचालित विभिन्न सहकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार है। अन्य अतिथियों ने भी सहकारिता की भूमिका और उसके सशक्तिकरण पर जोर दिया।
🎭 रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आज के सांस्कृतिक सत्र में डैम किड्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने
सहकारिता विषयक नृत्य-नाट्य,
विविधता में एकता आधारित संगीत प्रस्तुतियों
से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को सचिव/महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
🎪 मेले का आकर्षण
मेले में शासकीय विभागों के साथ-साथ
बागवानी, इफको, टाइफेड,
होम्योपैथी चिकित्सा, पतंजलि,
विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं संस्थाओं
द्वारा लगाए गए स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड स्टाल, बच्चों के लिए झूले, और स्थानीय उत्पादों की बिक्री मेले की रौनक को और बढ़ा रहे हैं।
🎤 संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सहायक निबंधक हरिद्वार मोनिका चुनेरा और जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार की सचिव/महाप्रबंधक सौ. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
