रामनगर: दिव्या टाइम्स इंडिया।नैनीताल के रामनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रविवार शाम सड़क हादसा हो गया. कालाढूंगी थाना क्षेत्र के धमोला इलाके में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा पलटी. हादसे में 6 से 7 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. जबकि कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रविवार शाम उस वक्त हुआ, जब बस रामनगर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी. बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कुछ यात्री खड़े होकर भी सफर कर रहे थे. धमोला के पास बस के आगे चल रही एक कार ने अचानक कुत्ते को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इससे ठीक पीछे चल रही बस के चालक ने भी कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खेत में पलट गई.

