‘हिमालयी दीवार’ के नाम से जानी जाएंगी मनीषा चौहान: प्रो. बत्रा
निरंतर प्रयास से ही दागा जा सकता है सफलता का गोल: मनीषा चौहान
हरिद्वार | 19 दिसंबर 2025,हर्षिता।एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज हरिद्वार में आज भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा मनीषा चौहान के स्वागत एवं सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने की।


इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने मनीषा चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह महाविद्यालय एवं हरिद्वार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, संयमित आचरण और निरंतर परिश्रम ने ही मनीषा चौहान को आज का यूथ आइकॉन बनाया है। मनीषा की मेहनत ने हरिद्वार का नाम देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि मनीषा चौहान वर्ष 2017-20 बैच की छात्रा रही हैं। उन्होंने कहा कि मनीषा में दूरदृष्टि, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना छात्र जीवन से ही स्पष्ट दिखाई देती थी। प्रो. बत्रा ने कहा कि हॉकी में मिडफील्डर टीम की धुरी होता है, जो खेल के हर पहलू को संतुलित करता है। हिमालयी राज्य से निकली इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने मैदान पर अभेद्य दीवार बनकर विरोधियों को परास्त किया है, और अब मनीषा चौहान को ‘हिमालयी दीवार’ के नाम से जाना जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा चौहान ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे महाविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य पर केंद्रित रहकर निरंतर प्रयास करने से ही जीवन के मैदान में सफलता का गोल दागा जा सकता है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने मनीषा चौहान को शुभकामनाएं देते हुए उनके माता-पिता श्री ज्ञान सिंह चौहान, श्रीमती बीना देवी एवं कोच श्री बलविंदर सिंह को भी बधाई दी। वहीं सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शिवकुमार चौहान ने भी मनीषा को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती सीमा चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरिद्वार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रो. जे.सी. आर्य, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. पदमावती तनेजा, डॉ. लता शर्मा, ऋचा मिनोचा, रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, अंकित बंसल, यादविंदर सिंह, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
👉 स्पष्ट संदेश—मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की असली कुंजी है।
